लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर मतगणना जारी

डीएन ब्यूरो

देश के अलग-अलग राज्यों में 28 मई को हुए चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की मतगणना जारी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: यूपी के कैराना समेत चार लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। इन सीटों पर सोमवार (28 मई) को वोटिंग हुई थी। 

लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया, पालघर और नगालैंड लोकसभा सीट शामिल है। वहीं विधानसभा सीटों की बात करें तो पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (उत्तर प्रदेश), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किये जायेंगे। 

कैराना लोकसभा सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के बाद खाली हुआ था तो वहीं नूरपूर विधानसभा के बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की सड़क हादसे में मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी। 










संबंधित समाचार