Gorakhpur: सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हत्या के प्रयास के आरोप में 3 महिलाएं गिरफ्तार
यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जनपद में सरकारी कार्य में बाधा डालने व पुलिस पर जनलेवा हमला करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने आज जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज के नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 701/24 धारा 191(2), 191(3), 121(2), 109, 132, 125, 265 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट से संबंधित अभियुक्ता प्रियंका पुत्री राजेश, प्रिती पुत्री राजेश और कौशल्या पत्नी राजेश निवासीगण ग्राम गोपलापुर उर्फ हरनामपुर टोला भरुहिया थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर (Gorakhpur) को गिरफ्तार किया है। तीनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना की जानकारी
उप निरीक्षक सचिन, कांस्टेबल बबलू, कांस्टेबल विपिन, कांस्टेबल अजीत द्वारा मु0अ0सं0 686/24 धारा 69,333,115(2) ,351(2), 151(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त राहुल की गिरफ्तारी हेतु ग्राम गोपलापुर में दबिश दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: खून से लथपथ मिला युवक का शव, सिर पर है गंभीर चोटें
अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार कर थाने लाया जाया जा रहा था कि अभियुक्त राहुल (Rahul) के परिजनों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर हमला किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। इस संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: क्या छेनी हथौड़ी से की गई विपिन की हत्या?