मौत के 14 माह बाद सऊदी अरब से भारत लाया गया युवक का शव
शाहजहांपुर से सऊदी अरब नौकरी करने गए एक व्यक्ति की मौत के 14 महीने बाद उसका शव सोमवार को पैतृक स्थान पर लाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शाहजहांपुर: सऊदी अरब नौकरी करने गए एक व्यक्ति की मौत के 14 महीने बाद उसका शव सोमवार को पैतृक स्थान पर लाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि परिवार ने शव को सोमवार शाम को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
पुलिस अधीक्षक आनंद ने सोमवार को मृतक के भाई के हवाले से बताया कि शहर के ही मेहमान साहब मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद आलम (35) सऊदी अरब के जेद्दा वर्ष 2013 में नौकरी करने गए थे जहां 30 मार्च 2022 को उनकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई आफताब ने उनसे मिलकर भाई के शव को यहां लाने की इच्छा जताई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद उन्होंने स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह को पूरा मामला सौंपते हुए उनसे दूतावास से संपर्क कर मृतक के भाई की मदद करने को कहा था जिसके बाद आज मृतक का शव भारत वापस लाया जा सका है।
आनंद ने बताया कि मृतक के शव को मेहमान साहब मोहल्ले के कब्रिस्तान में आज शाम सुपुर्द-ए -खाक कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर जेल में कैदी की मौत, जाने पूरा मामला