Auraiya: औरैया जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के मानस सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत सोलर पैनल स्थापना की प्रगति, लक्ष्यों की समीक्षा, और सामने आ रही समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।
परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा ने बताया कि जनपद औरैया के लिए वर्ष 2025-26 और 2026-27 तक 3,497 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित है। अगस्त 2025 तक 594 सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 670 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 113% है। इसके अतिरिक्त, 325 सोलर संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है, जिसे 30 अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जनपद में 21 वेंडर चयनित हैं, और इटावा के वेंडर भी औरैया में कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने योजना की प्रगति को और तेज करने के लिए 30 अगस्त 2025 तक 1,000 से अधिक सोलर संयंत्र स्थापित करने का नया लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 100 सोलर संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य 30 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 74 अध्यापकों ने सोलर संयंत्र स्थापित करा लिया है, और 35 ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड औरैया व दिबियापुर को 1,500-1,500 सोलर संयंत्र, जिला विद्यालय निरीक्षक को 1,000, और प्रत्येक खंड विकास अधिकारी (सहार, बिधूना, औरैया, एरवाकटरा, भाग्यनगर, अछल्दा, अजीतमल) को 500 सोलर संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया। जिलाधिकारी ने चिंता जताई कि कुछ खंड विकास अधिकारियों ने लक्ष्य के सापेक्ष कोई प्रगति नहीं दिखाई। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि अगली बैठक तक अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर यूपीनेडा को सूचित करें और संयंत्र स्थापना सुनिश्चित करें।
वेंडरों ने पोर्टल पर आने वाली समस्याओं, जैसे उपभोक्ताओं के आवेदन में “आलरेडी रजिस्टर्ड” प्रदर्शित होने और जनपद ललितपुर व बांदा के नाम गलत प्रदर्शित होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा को निर्देश दिए कि इन समस्याओं के समाधान के लिए निदेशक, यूपीनेडा, लखनऊ को पत्र प्रेषित करें। साथ ही, लीड बैंक मैनेजर को सभी वेंडरों की बैठक बुलाकर ऋण संबंधी समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा को 30 अगस्त 2025 को पुनः बैठक आयोजित करने और विभागीय अधिकारियों व वेंडरों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी अधिकारी और वेंडर अधिक से अधिक प्रयास करें ताकि जनपद औरैया में योजना के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से हासिल किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल औरैया, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड औरैया व दिबियापुर, लीड बैंक मैनेजर, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, खंड विकास अधिकारी, और जनपद के सभी वेंडर उपस्थित रहे।