Site icon Hindi Dynamite News

मजार में तोड़फोड़ से सनसनी, माहौल खराब करने की कोशिश, पढ़ें पूरी खबर

जिले में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की। अज्ञात आरोपियों ने जट्‌टारी कब्रिस्तान के पास बनी मजार में तोड़फोड़ कर दी। जिसने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
मजार में तोड़फोड़ से सनसनी, माहौल खराब करने की कोशिश, पढ़ें पूरी खबर

Aligarh News: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के जट्‍टारी कस्बे में रविवार को अराजक तत्वों ने एक गंभीर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने जट्‍टारी कब्रिस्तान के पास स्थित हाफिज अल्लाह मेरशाह की मजार में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जब मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह मजार पर पहुंचे तो उन्होंने मजार की स्थिति को देखा और इस घटना की जानकारी मिली।

कब्रिस्तान का गेट खुला था

शहजाद खान ने बताया कि मोहर्रम के दौरान कब्रिस्तान का गेट रात में खुला था। जिससे लोग आसानी से कब्रिस्तान में आ जा सकते थे। इसी का फायदा उठाकर अराजक तत्वों ने मजार में तोड़फोड़ की। उन्होंने छेनी और हथौड़ी का इस्तेमाल करते हुए मजार को क्षति पहुंचाई। मजार के पास जब एक लड़का अगरबत्ती जलाने के लिए आया, तब उसने मजार टूटी हुई पाई और यह घटना सामने आई।

पहले भी हुआ था तोड़फोड़ का प्रयास

यह पहली बार नहीं था जब मजार में तोड़फोड़ की गई हो। इससे पहले 20 दिन पहले भी इसी मजार पर तोड़फोड़ की घटना हुई थी। उस वक्त भी इलाके के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी और पुलिस ने आश्वासन दिया था कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। अब फिर से इस तरह की घटना हुई है। जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है।

सीओ और पुलिस ने स्थिति को संभाला

घटना के बाद, मजार समिति के पदाधिकारी और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस और क्षेत्रीय सीओ वरुण सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके। इसके अलावा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दिया आश्वासन

सीओ वरुण सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मजार की मरम्मत करवाई जाएगी और मजार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू करेगी।

Exit mobile version