जानिए क्यों दार्जीलिंग में फीका रहा ईद का रंग..

डीएन संवाददाता

दार्जीलिंग पहाड़ी में ईद उल फितर के मौके पर जश्न का रंग फीका ही दिखा हालांकि अनिश्चितकालीन बंद के 12वें दिन मुस्लिम समाज के लोगों को त्योहार मनाने के लिये इस दौरान 12 घंटे की छूट दी गयी थी।

दार्जीलिंग : ईद उल फितर के त्योहार पर
दार्जीलिंग : ईद उल फितर के त्योहार पर


दार्जीलिंग: दार्जीलिंग पहाड़ी में ईद उल फितर के मौके पर जश्न का रंग फीका ही दिखा हालांकि अनिश्चितकालीन बंद के 12वें दिन मुस्लिम समाज के लोगों को त्योहार मनाने के लिये इस दौरान 12 घंटे की छूट दी गयी थी।

यह भी पढ़े: पृथक गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

ईद पर लोगों ने स्थानीय मस्जिदों में प्रार्थना की। अलग गोरखालैंड की मांग को अपना समर्थन दिखाते हुये अधिकतर लोगों ने इस मौके पर अपने रिश्तेदारों के यहां आने-जाने के लिये गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं किया और इसकी जगह पैदल ही आवाजाही की।

यह भी पढ़ें | क्यों रखते हैं ऱोजे, जानिए इससे जुड़ी मान्यताएं..

यह भी पढ़ें: कानपुर: ईद के अवसर पर करीब 3 लाख नमाज़ियों ने एक साथ नमाज़ अदा की

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने कल मुस्लिम समुदाय को ईद का त्यौहार मनाने के लिये 12 घंटे की छूट दी थी जिस दौरान वे अपने रिश्तेदारों से मिलने मैदानी इलाकों में जाने के लिये गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते थे।

यह भी पढ़ें | गोण्डा: अकीदत से अदा की गयी ईद की विशेष नमाज, गले मिलकर दी मुबारकबाद

यह भी पढ़े: GJM प्रमुख के घर पर छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सड़कों पर गश्त की। दुकानें और बाजार बंद रहे। दवा की दुकानें, अस्पताल और निजी नर्सगि होम खुले रहे।

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है।
 










संबंधित समाचार