कार और ट्रक की भीषण टक्कर में बलि चढ़ा सिपाही का परिवार

डीएन संवाददाता

विंध्याचल देवी का दर्शन कर कार से लौट रहे एक सिपाही और उसके परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है और दो गम्भीर रूप से घायल हैं।

घटनास्थल का दृश्य
घटनास्थल का दृश्य


आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूना पार गांव के पास शुक्रवार की देर रात 12:30  बजे के करीब आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर मारुति की वैगन आर और सिलेंडर भरी ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आबकारी सिपाही सहित तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि सिपाही के 10 माह के बच्चे और 35  वर्षीय पत्नी स्वेता बुरी तरह घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना से इलाके में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें | बिहार के सीवान में ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर, दुर्घटना में सात लोगों की मौत

बता दें कि आबकारी पुलिस में तैनात रामानुग्रह सिंह गुरुवार की सुबह अपने परिवार के साथ विंध्याचल देवी का दर्शन करने गए थे। जीयनपुर बाजार से आगे पूना पार के पास रात करीब 12:30 बजे दोहरीघाट के तरफ से आ रही सिलेंडर भरी ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया। वैगन आर चला रहे सिपाही रामानुग्रह सिंह, साली खुशबू और सास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिपाही की पत्नी श्वेता सिंह और 10 माह का पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बाज नहीं आ रहे रफ्तार के दीवाने, आमने-सामने की टक्‍कर में एक बाइक सवार घायल

सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों को गाड़ी से निकाला। वही सीट के अंदर फंसे 10 माह के बच्चे को लोहे की सीट काटकर बाहर निकाला गया और मृतकों को सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं सिपाही की पत्नी व बच्चे को वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।










संबंधित समाचार