Site icon Hindi Dynamite News

Video: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी पर पूर्व IAS विनोद रतूड़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत, यहां देखिए

भराड़ीसैंण, गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी घोषित की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी विनोद रतूड़ी से आंदोलन और धरना-प्रदर्शन के बीच डाइनामाइट न्यूज़ की खास बातचीत
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी पर पूर्व IAS विनोद रतूड़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत, यहां देखिए

Chamoli: उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे राज्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन 25 साल के युवा उत्तराखंड को अब तक स्थायी राजधानी नहीं मिल सकी। भराड़ीसैंण, गैरसैंण को राज्य की स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में आंदोलन दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में कर्णप्रयान में धरना-प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें स्थायी राजधानी के मुद्दे पर लोगों का जबरदस्त आक्रोश झलका।

स्थायी राजधानी गैरसैंण मंच के संयोजक विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में कर्णप्रयाग में क्षेत्र के कई लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और शासन को भराड़ीसैंण स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

देहरादून में भीषण सड़क हादसा: इंजीनियरिंग छात्र की मौत, जानें कैसी हुई दुर्घटना?

विनोद रतूड़ी ने इस आंदोलन को पूरी तरह गैरराजनीति आंदोलन बनाने की घोषणा की है। लेकिन खास बात यह कि कर्णप्रयाग में आयोजित इस धरना-प्रदर्शन का उत्तराखंड क्रांति दल और अन्य स्थानीय संगठनों ने अपना पूरी समर्थन दिया।

Exit mobile version