Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: नेशनल हाईवे पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, एक हिस्सा कार पर गिरा, जानें पूरी घटना

रुद्रप्रयाग जनपद में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है, जहां एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttarakhand News: नेशनल हाईवे पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, एक हिस्सा कार पर गिरा, जानें पूरी घटना

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में एक बड़ी दुर्घटना घटी है, जहां एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते उसके पीछे का हिस्सा कार पर जा गिरा। बता दें कि तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। हालांकि इस दौरान हेलिकॉप्टर के पीछे का हिस्सा कार पर गिरकर टूट गया। जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हेलिकॉप्टर के पंखे से हाईवे किनारे बनी दुकान की टीन शेड भी उड़ गया।

हेलिकॉप्टर ने बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए भरी उड़ान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान दुकान में बैठे लोगों ने भागकर जान बचाई। वहीं घटना को लेकर कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर ने बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। इस हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं और अन्य यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद पायलट को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बता दें कि हादसे में अभी तक कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

हादसे को लेकर सीईओ यूकाडा सोनिका का बयान
भीषण हादसे को लेकर सीईओ यूकाडा सोनिका ने कहा कि क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेलिकॉप्टर सिरसी से उड़ान भरी थी। इस बीच हेलीपैड के अलावा हेलिकॉप्टर ने सड़क पर सावधानी लैंडिंग की, जिसके चलते यह हादसा हो गया। हालांकि किसी को हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे को लेकर डीजीसीए को पहले ही सूचना दे दी गई है। बाकी शटल ऑपरेशन तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहा है।

हादसे पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने क्या कहा
वहीं घटना को लेकर जिला पर्यटन विकास अधिकारी और हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि हेलिकॉप्टर दोपहर एक बजे बड़ासू स्थित बेस से केदारनाथ धाम के लिए पांच यात्रियों के साथ टेक ऑफ कर रहा था। इस बीच हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई।

इलाके में मची अफरा-तफरी
जिसके चलते पायलट ने नेशनल हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांचों यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। हादसे के कुछ समय बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई और कई लोग बचाव अभियान में जुट गए।

Exit mobile version