Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Dehradun: कालसी-चकराता मार्ग पर खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक गंभीर

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान सड़क हादसे पर लगाम नहीं लगा पा रही है। प्रत्येक दिन दुर्घटनाओं की खबर सुनाई दे रही है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Accident in Dehradun: कालसी-चकराता मार्ग पर खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक गंभीर

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है। गुरुवार को कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड खड्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला अस्पताल विकासनगर भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव खाई से बाहर निकाले जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के फ्रॉक्स कार में सवार 4 लोग देहरादून से चकराता के लिए निकले थे। जिनकी गाड़ी जजरेड मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

कालसी-चकराता मार्ग पर भयानक हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान एक व्यक्ति को गंभीर हालत में खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि गाड़ी में सवार अन्य तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिन्हें रेस्क्यू टीम खाई से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में बढ़ रहे हादसों से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि गुरुवार हादसों का दिन रहा है अभी तक। इससे पहले बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरा टैंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा। जिसमें  तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। वहीं 10 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

वाहन में राजस्थान के उदयपुर का एक परिवार भी था जो चारधाम यात्रा पर आया था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।

Exit mobile version