Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Alert: इन जिलों में कहर बनकर बरसेंगे बादल, अलर्ट में आधा प्रदेश शामिल!

उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है और इसकी गूंज अब पूरे प्रदेश में सुनाई देने लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
UP Weather Alert: इन जिलों में कहर बनकर बरसेंगे बादल, अलर्ट में आधा प्रदेश शामिल!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है और इसकी गूंज अब पूरे प्रदेश में सुनाई देने लगी है। दक्षिणी हिस्सों से बुधवार को शुरू हुई बरसात अब तराई, मध्य और पश्चिमी यूपी तक पहुँच चुकी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में और अधिक बढ़ोतरी होगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही तेज गरज, चमक और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, भदोही, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र और हमीरपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका अर्थ है कि इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव, सड़क दुर्घटनाएं और बिजली गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

वज्रपात और गरज-चमक का व्यापक खतरा

प्रदेश के 55 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में तेज झोंकों वाली हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, बलिया, मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा जैसे प्रमुख जिले इस चेतावनी की जद में हैं।

कहां-कितनी बारिश हुई?

गुरुवार को फिरोजाबाद में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा आगरा, मथुरा, अलीगढ़, इटावा, मेरठ, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

जनता के लिए सलाह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खुले मैदानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे कृषि उपकरणों और अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें।

Exit mobile version