Lucknow: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान की समीक्षा करते हुए सभी जिलों को 15 नवंबर तक गणना प्रपत्र शत प्रतिशत वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ के मानदेय का भुगतान समय से कराया जाए और अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बीएलओ एप और ऑनलाइन प्रगति
रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बूथ लेबल अधिकारियों (बीएलओ) को निर्देश जारी करें कि सभी बीएलओ एप का एडवांस वर्जन 8.7 प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है, उन्हें बीएलओ एप पर मार्क करना होगा, ताकि वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट हो सके। मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से गणना प्रपत्र भर सकते हैं।
UP SIR: यूपी का एसआईआर बिहार से अलग? जानिये वो फैक्टर जिनसे वोटर लिस्ट में रहेगा या कटेगा आपका नाम
पारदर्शी मतदाता सूची और बुक ए कॉल सुविधा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। किसी अपात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। सभी पात्र नागरिकों के नाम सूची में शामिल हों, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने यह भी बताया कि ‘बुक ए कॉल विद बीएलओ’ सुविधा के माध्यम से मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। बीएलओ अगले 48 घंटों में आवेदक से संपर्क कर कार्य निस्तारित करेंगे।
धीमी प्रगति वाले जिलों में तेजी लाने के निर्देश
रिणवा ने वितरण में धीमी प्रगति वाले जिलों जैसे प्रयागराज, मेरठ, हरदोई, बहराइच, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, आगरा, उन्नाव, बदायूं, बांदा और हापुड़ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी जिलों में जिला संपर्क केंद्र संचालित हैं, जिन्हें कार्य दिवसों में कॉल करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं किया फार्म भरने का संदेश
नवदीप रिणवा ने स्वयं गणना प्रपत्र भरकर मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता फार्म ध्यानपूर्वक भरें और हस्ताक्षर के साथ बीएलओ को समय पर वापस करें। हस्ताक्षरित फार्म मिलने पर नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी।

