Site icon Hindi Dynamite News

हाईवे पर खड़े वाहनों से चुराते थे तेल, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल समेत, चार पकड़े

थाना सिंभावली पुलिस की हाईवे पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह से बुधवार तड़के मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
हाईवे पर खड़े वाहनों से चुराते थे तेल, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल समेत, चार पकड़े

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में थाना सिंभावली पुलिस की हाईवे पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह से बुधवार तड़के मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसके तीन साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरोह के कब्जे से एक आयशर कैंटर, तेल चोरी करने के उपकरण, चार तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। घायल बदमाश का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस अन्य जनपदों से अपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।

सिखेड़ा कट पर हुई पुलिस की मुठभेड़

गढ़ सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बुधवार तड़के थानाध्यक्ष सुमित कुमार को सूचना मिली कि हापुड़ से आयशर कैंटर से तेल चोरी करने वाला गिरोह गढ़ की तरफ घटना करने की फिराक में जा रहा है। सूचना के आधार पर सिखेड़ा कट पर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक आयशर कैंटर को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में चली गोली

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया ओर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वसीम के पैर में गोली गई। जिससे वसीम घायल हो गया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश गुलफाम, समानू और हासिम है। जो शातिर अपराधी है।

काफी बार दिया था तेल चोरी की घटना को अंजाम

सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने कबूल किया है कि वे कई बार हाईवे पर खड़े ट्रकों से तेल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वे योजनाबद्ध तरीके से ट्रकों को निशाना बनाते थे और चोरी किए गए तेल को सस्ते दामों पर अन्य लोगों को बेचते थे। इस अवैध कारोबार से उन्हें नियमित रूप से आर्थिक लाभ प्राप्त होता था। गिरोह लंबे समय से इस काम में संलिप्त था और पूछताछ में उन्होंने कई घटनाओं का खुलासा किया है, जिस पर पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।

बता दें कि, यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी हाईवे पर इस तरह के गिरोह पर पुलिस अपना शिकंजा कस चुकी है। वही देखने वाली बात यह है कि पुलिस की यह जांच कब तक पूरी होती है।

Exit mobile version