Site icon Hindi Dynamite News

चुपचाप नहीं चलेगा अब बाराबंकी में सिस्टम, डीएम ने हर जिम्मेदार को दिए सख्त निर्देश

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवर्तन कार्य की समीक्षा की। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से विभागवार सभी बिंदुओं पर फीडबैक लिया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक नियमित जांच और कार्यवाही करते रहे।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
चुपचाप नहीं चलेगा अब बाराबंकी में सिस्टम, डीएम ने हर जिम्मेदार को दिए सख्त निर्देश

Barabanki: शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रवर्तन कार्य की समीक्षा की। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से विभागवार सभी बिंदुओं पर फीडबैक लिया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक नियमित जांच और कार्यवाही करते रहे। वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध कटान के मामलों पर छापे मारकर नियमित कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अधिकारी द्वारा आबकारी विभाग से सम्बंधित कार्यवाही के विषय में जानकारी प्रदान की। विद्युत विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत चोरी के मामले में जो भी शिकायतें मिलती है जांच करवाकर विद्युत चोरी पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि घटतौली करने वाले दुकानदारों पर बाट-माप अधिकारी नियमित जांच करके कार्यवाही करें।

अतिक्रमण हटाने के लिये चलाया जाए विशेष अभियान

जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित सभी नगर पंचायतों के ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही करें।

नियमित चले पॉलीथिन मुक्त अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित जिले की सभी नगर पंचायतों में नियमित पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया जाए। जिससे नगर पंचायतों को पॉलीथिन मुक्त किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट ही मरीजों को दवाएं दे। यदि कोई अन्य दवाएं देता मिले तो उस पर कार्यवाही की जाए। मेडिकल स्टोरों पर दवाओं पर लेबल लगा हुआ रहे। किसी भी मेडिकल स्टोर पर एस्पायर दवाएं मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अधिकारी इस बात का ध्यान रखे कि बिना लाइसेंस के यदि कोई औषधि की दुकान चला रहा है तो उसपर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राशनकार्ड धारकों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि कोटेदार राशन वितरण में घटतौली करके कम राशन देते है, इसलिये मॉनिटरिंग करके घटतौली करने वाले कोटेदारों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

खनन माफिया पर कार्यवाही के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि खनन के मामलों में अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उनके वाहनों को सीज किया जाये।

अवैध प्लाटिंग की जाए ध्वस्त

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील नवाबगंज सहित जिले भर में बड़ी संख्या में अवैध प्लाटिंग की शिकायतें मिल रही है जिस पर अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा परिवहन विभाग, पूर्ति विभाग, व्यापार कर आदि के मामलों में नियमित जांच और कार्यवाहियां की जाए। नमूने संग्रहित करने वाले अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे। सभी संग्रहित नमूनों को समय से लैब में टेस्टिंग के लिये निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए भेजे, और जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही भी करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी, सभी एसडीएम, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version