Site icon Hindi Dynamite News

जायसवाल ऑयल फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद गरमाया मामला, बिना कोर्ट आदेश सील तोड़ने पर खंडेलवाल कंपनी ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नकली ब्रांड के सरसों तेल की फैक्ट्री पर फूड विभाग और पुलिस ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। ‘चक्र ब्रांड’ की नकल करते हुए अवैध लेबलिंग और पैकिंग की जा रही थी। जांच में पाया गया कि 2023 में सील किया गया गोदाम अवैध रूप से खोलकर दोबारा इस्तेमाल हो रहा था।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
जायसवाल ऑयल फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद गरमाया मामला, बिना कोर्ट आदेश सील तोड़ने पर खंडेलवाल कंपनी ने उठाए सवाल

Mahrajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नकली ब्रांड के सरसों तेल को लेकर खंडेलवाल एडिबल ऑयल प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर फूड विभाग और कोठीभार पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के बाद मामला गरमा गया है। सरदार पटेल नगर वार्ड, सबयां उत्तरटोला स्थित जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट की फैक्ट्री में जब बुधवार को छापा मारा गया, तो टीम को 2023 में सील किया गया गोदाम खुला मिला।

इस पर खंडेलवाल कंपनी के जनरल मैनेजर स्वतंत्र कुमार यादव ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि बिना कोर्ट नोटिस के सील तोड़ना न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया कि यह न केवल अदालत की अवमानना है, बल्कि ब्रांड की साख पर भी गंभीर हमला है। स्वतंत्र यादव ने कहा कि उनकी कंपनी वर्ष 2013 से ट्रेडमार्क पंजीकृत करा चुकी है और ‘चक्र ब्रांड’ से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार समेत कई राज्यों में सरसों तेल का कारोबार कर रही है।

नकली लेबलिंग और पैकिंग का आरोप

उन्होंने बताया कि जायसवाल ऑयल प्रोडक्ट पर ट्रेडमार्क एक्ट 1999 और कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए चक्र ब्रांड की नकली लेबलिंग और पैकिंग करने का आरोप है।

फूड विभाग ने एकत्रित किए नमूने

छापेमारी के दौरान फूड विभाग की टीम ने फैक्ट्री से सरसों तेल के नमूने, संदिग्ध लेबलिंग सामग्री और खाली डिब्बों को कब्जे में लिया। टीम में कोठीभार थाने के उपनिरीक्षक रोहित यादव पुलिस बल के साथ मौजूद थे। नमूनों को परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है।

ग्राहकों को उठाना पड़ सकता है नुकसान

खंडेलवाल कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर इस तरह ब्रांड और लेबल की अवैध नकल होती रही, तो ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ होगा और असली कंपनियों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा।

पुलिस कर रही जांच

फूड विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि लैब रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कोठीभार पुलिस इस मामले में सील तोड़ने और नकली उत्पाद बनाने के एंगल से भी जांच कर रही है। बता दें कि यह कार्रवाई फूड विभाग और कोठीभार पुलिस द्वारा नकली ब्रांड के सरसों तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर की गई है। अब इस मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version