Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी में डीजल टैंकर पलटने से हड़कंप, लोग बाल्टियों में भरने लगे डीजल; पढ़ें पूरी खबर

सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में शुक्रवार दोपहर डीजल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे बीस हजार लीटर डीजल बहने लगा। मौके पर मौजूद लोग डीजल लूटने के लिए टूट पड़े और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी में डीजल टैंकर पलटने से हड़कंप, लोग बाल्टियों में भरने लगे डीजल; पढ़ें पूरी खबर

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब मारकुंडी घाटी में एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा दोपहर लगभग 2:30 बजे हुआ, जब टैंकर चालक संदीप गुप्ता डीजल लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। हादसे के बाद सड़क पर बीस हजार लीटर डीजल बहने लगा जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सोनभद्र में डीजल से भरा टैंकर पलटा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही टैंकर पलटा और डीजल बहना शुरू हुआ, आस-पास मौजूद लोगों की भीड़ जुटने लगी। देखते ही देखते कई बाइक और चारपहिया वाहन चालकों ने मौके का फायदा उठाकर अपने वाहनों में डीजल भरना शुरू कर दिया। स्थानीय लोग भी बाल्टियों और डब्बों में डीजल भरते नजर आए। कुछ लोगों ने तो डीजल इकट्ठा करने के लिए प्लास्टिक की टंकियां तक मंगा लीं। इस लूट की अफरा-तफरी में करीब आधे घंटे तक मारकुंडी घाटी में जाम की स्थिति बनी रही और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

इस हादसे में टैंकर चालक संदीप गुप्ता बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके खलासी अरविंद यादव, निवासी सरेशर, जनपद मुगलसराय के पैर में गंभीर चोट आई। खलासी को मौके पर पहुंची गुरमा चौकी पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। मौके पर गुरमा चौकी इंचार्ज धर्मनारायण भार्गव ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

मची लूट और अफरा-तफरी, एक जख्मी

तेल गिरने की वजह से सड़क फिसलन भरी हो गई थी, जिससे दर्जनों बाइक सवार फिसलकर गिर पड़े और हल्के रूप से घायल हो गए। हालांकि कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा एक बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

चालक संदीप गुप्ता ने बताया कि वह मुगलसराय से डीजल लादकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था। मारकुंडी घाटी में अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। उसने खुद किसी तरह वाहन से कूदकर जान बचाई, लेकिन उसका साथी खलासी चोटिल हो गया।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सड़क को साफ कर यातायात बहाल कर दिया गया है। वहीं, टैंकर से बहे डीजल की सुरक्षा और नुकसान के आकलन के लिए संबंधित विभागों को सूचना भेज दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से ऐसे हादसों में संयम बरतने और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा की अपील की है।

Exit mobile version