Site icon Hindi Dynamite News

Mirzapur News: समीक्षा बैठक में DPRO का सख्त रुख, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज़

यूपी के मिर्जापुर में लालगंज ब्लॉक कार्यालय में विकास कार्यों में लापरवाही पर तीन सचिवों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Mirzapur News: समीक्षा बैठक में DPRO का सख्त रुख, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज़

मिर्जापुर: विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर अब कार्रवाई की गाज़ गिरने लगी है। शनिवार को लालगंज ब्लॉक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायतीराज अधिकारी (डीपीआरओ) विनोद श्रीवास्तव ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में ओडीएफ प्लस (खुले में शौच से मुक्त), शौचालय निर्माण और विंध्य स्वच्छता प्रतिष्ठान से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीपीआरओ श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम सचिव भारतेंदु राव और पूजा गुप्ता की कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई, जिस कारण दोनों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जा रही है। वहीं, सचिव संजीव पटेल के खिलाफ सीधी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जो जनहित में चलाई जा रही योजनाओं में लापरवाही बरतते हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है।

इन कर्मचारियों को मिली शख्त चेतावनी

इसके साथ ही पंचायत स्तर पर कार्यों की धीमी गति को लेकर एडीओ पंचायत अजय शंकर को भी चेतावनी दी गई है। डीपीआरओ ने कहा कि समय पर कार्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए अन्यथा आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चेताया कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और जिम्मेदारी तय कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

लालगंज ब्लॉक कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक के दौरान सभी विभागों को मिले खास निर्देश

बैठक में ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) शैलेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत अजय शंकर, सहायक कृषि अधिकारी संजय पटेल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समयसीमा में कार्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें और ग्राम स्तर पर योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करें।

डीपीआरओ ने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्धता, स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जाए। यदि इस दिशा में अधिकारियों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई तो भविष्य में और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इस समीक्षा बैठक में यह स्पष्ट कर दिया कि मिर्जापुर में अब विकास कार्यों को लेकर लापरवाही नहीं चलेगी और जिम्मेदारों को उनके कार्यों के लिए उत्तरदायी बनाया जाएगा।

Exit mobile version