Site icon Hindi Dynamite News

बी-पैक्स भागाटार में बड़ा उलटफेर, सहकारिता विभाग में सचिव राजकुमार गुप्ता हटे, इनको मिली कमान

महराजगंज जिले के मिठौरा ब्लॉक की बी-पैक्स लिमिटेड भागाटार समिति में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। अध्यक्ष व संचालक मंडल की सर्वसम्मति से प्रभारी सचिव राजकुमार गुप्ता को हटाने की मांग के बाद विभाग ने निर्णय लेते हुए अमरेन्द्र गिरि को समिति का नया प्रभारी सचिव नियुक्त किया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
बी-पैक्स भागाटार में बड़ा उलटफेर, सहकारिता विभाग में सचिव राजकुमार गुप्ता हटे, इनको मिली कमान

महराजगंज: जिले के मिठौरा विकास खंड की बी-पैक्स लिमिटेड भागाटार समिति में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। समिति के अध्यक्ष व संचालक मंडल की सामूहिक मांग पर प्रभारी सचिव राजकुमार गुप्ता को पद से हटाते हुए अमरेन्द्र गिरि को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सहकारिता विभाग ने इस परिवर्तन को समितिहित और कार्यहित में आवश्यक बताया है।

महाराष्ट्र की ‘लैंड डील’ पर बवाल: 1800 करोड़ जमीन घोटाले में फंसे अजित पवार के बेटे! पढ़ें घोटाले की पूरी कहानी

अध्यक्ष मीरा देवी एवं संचालक मंडल के सदस्यों ने 10 अगस्त 2025 को संयुक्त पत्र भेजकर राजकुमार गुप्ता को प्रभार से हटाने की मांग की थी। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), मिठौरा ने 7 नवम्बर को अपनी रिपोर्ट में विभाग को अवगत कराया कि समिति के हित में सचिव का बदलाव जरूरी है। उन्होंने अनुशंसा की कि बी-पैक्स लिमिटेड औराटार सेखुई के प्रभारी सचिव अमरेन्द्र गिरि को अतिरिक्त प्रभार दिया जाए।

इसी अनुशंसा के आधार पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, महराजगंज सुनील कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक, अमरेन्द्र गिरि अब अपने मौजूदा पद के साथ-साथ बी-पैक्स लिमिटेड भागाटार के सचिव पद का कार्यभार भी संभालेंगे। उन्हें इस कार्य हेतु कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं मिलेगा।

महराजगंज में शिक्षा का मज़ाक: लाखों की लागत से बना स्कूल बना पशुओं का अड्डा, देखें Video

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राजकुमार गुप्ता तत्काल समिति का समस्त प्रभार, अभिलेख, लेखा-जोखा आदि अमरेन्द्र गिरि को सौंप दें और चार्जलिस्ट की एक प्रति सहायक आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

Exit mobile version