Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow News: सीएम योगी के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आज़मगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Lucknow News: सीएम योगी के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बड़ी बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आज़मगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (20 जून) को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करते हुए समाजवादी पार्टी और इसके मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ विकास के मुद्दे पर सपा को घेरा, बल्कि सीधे तौर पर “D कंपनी” और दाऊद गिरोह का जिक्र कर विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   सीएम योगी ने कहा, “ये लोग विकास नहीं करते थे, ये मुंबई की डी कंपनी को पालते थे। उनसे पार्टनरशिप करते थे, सुरक्षा से समझौता करते थे, आतंकियों के साथ गठजोड़ करते थे। कोई भी आतंकी वारदात होती थी तो बदनाम आज़मगढ़ होता था।” सीएम योगी ने सपा शासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले की सरकारें केवल ‘बंदरबांट’ करती थीं, जनता का भला नहीं सोचती थीं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पलटवार

सीएम योगी के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पहले आप डी कंपनी को एक्सप्लेन कीजिए। डी कंपनी किसे कह रहे हैं? डेवलपमेंट कंपनी बोल रहे हैं या कोई और मतलब है?” अखिलेश ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि जिन लोगों ने मीडिया में पैसे देकर फर्जी खबरें चलवाईं, उनका डी कंपनी से ही सीधा लेनदेन रहा है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जिस मीडिया एडवाइजर ने हमारे खिलाफ पैसे देकर खबरें चलवाईं, उसका नाम सब जानते हैं। वो लेनदेन डी कंपनी से था, जमीन से जुड़ा था। ऐसे वैसे रिश्ते नहीं, जमीनी रिश्ते थे।” अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी सीएम योगी को घेरा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे की मांग किसी नेता ने नहीं की थी। ये नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और आज़मगढ़ की जनता की वजह से शुरू हुआ था।

बहस और गहराने की संभावना

अब इस सियासी तकरार में डी कंपनी का जिक्र नए राजनीतिक भूचाल की आशंका जता रहा है। आने वाले दिनों में यह बहस और गहराने की संभावना है।

Exit mobile version