Meerut News: कासमपुर स्थित आर्मी क्षेत्र में रह रही एक महिला गुरुवार को अपने दो मासूम बच्चों के साथ रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई। शुक्रवार को महिला के पति ने कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम भी जारी है।
मजदूरी पर गया था पति
मूल रूप से बिहार निवासी सद्दाम हुसैन मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में स्थित कासमपुर आर्मी इलाके में रहते है। उसके साथ उनकी पत्नी अफसाना खातून और दो बेटे अल्फाज हुसैन और शामी हुसैन भी रहते है। सद्दाम पेशे से मजदूर है और बीते कई महीनों से वहीं रहकर काम कर रहा है।
घर लौटा तो गायब मिली पत्नी-बच्चे
सद्दाम ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को जब वह काम से लौटा तो उसकी पत्नी और दोनों बेटे घर पर मौजूद नहीं थे। पहले तो उसने सोचा कि वह किसी रिश्तेदार या जान-पहचान वाले के पास गई होंगी, लेकिन जब काफी समय बीत गया और कोई खबर नहीं मिली तो उसने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की।
रोते हुए पुलिस के पास पहुंचा पति
सद्दाम ने बताया कि उसकी पत्नी अफसाना अपना मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ गई है, जिससे संपर्क करना भी संभव नहीं हो पा रहा। परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो वह शुक्रवार को कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
अब पुलिस क्या करेगी?
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और बच्चों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे महिला और बच्चों के जाने की दिशा या कोई अन्य सुराग मिल सके। पुलिस अफसाना खातून और बच्चों के अचानक लापता होने को लेकर हर पहलू से जांच कर रही है।

