Site icon Hindi Dynamite News

‘हर घर नल’ योजना फेल, हैंडपंप बंद, बच्चे परेशान… सोनभद्र में फिर हुआ पानी को लेकर प्रदर्शन

सोनभद्र के पांडूचट्टान गांव में हैंडपंप खराब होने से परेशान स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने दूसरी बार प्रदर्शन किया। छह महीने से बंद पड़े हैंडपंप के कारण पानी के लिए बच्चों को 300 मीटर दूर जाना पड़ता है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
‘हर घर नल’ योजना फेल, हैंडपंप बंद, बच्चे परेशान… सोनभद्र में फिर हुआ पानी को लेकर प्रदर्शन

Sonbhadra: जिले के विकासखंड कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला पांडूचट्टान में पेयजल संकट के खिलाफ बुधवार को स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। यह इस प्रकार का दूसरा प्रदर्शन है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय पांडूचट्टान और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने भी भाग लिया।

छह माह से बंद हैंडपंप से परेशान स्कूली बच्चों का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी बच्चों और ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में लगा हैंडपंप पिछले छह महीनों से खराब पड़ा है। पानी की व्यवस्था न होने से बच्चों को मिड-डे मील खाने के बाद करीब 300 मीटर दूर सड़क के किनारे स्थित हैंडपंप पर जाना पड़ता है, जो न केवल असुविधाजनक है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय के आस-पास मौजूद अन्य हैंडपंप भी मरम्मत के अभाव में ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें चलाने में काफी मेहनत लगती है और बहुत देर बाद पानी निकलता है, जो आमजन के लिए बड़ी समस्या बन गया है।

प्रदर्शन करते बच्चे

ग्राम पंचायत स्तर पर हर वर्ष हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये की निकासी होती है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखता। ग्रामीणों का आरोप है कि यह घोटाले की ओर इशारा करता है। वहीं, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन की ‘हर घर नल योजना’ भी क्षेत्र में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक उन्हें न तो नल कनेक्शन मिला है और न ही नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है।

पानी के लिए 300 मीटर दूर जाते हैं बच्चें

सूत्रों की मानें तो संबंधित कार्यदायी संस्था ने कार्य को ‘पूर्ण’ घोषित कर दिया है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि पाइपलाइन, इंटेक वॉल, पंपिंग सिस्टम और बिजली की समस्याओं का हवाला देकर विभाग अपनी जिम्मेदारियों से बचता नजर आ रहा है।

Sonbhadra News: खनन माफिया के साथ मिलकर सरकारी अधिकारी भी कर रहे हैं राजस्व की चोरी? जानिए कौन है जिम्मेदार

स्थानीय निवासी गंगा, अशोक, राजेन्द्र, मालती, अयोध्या, अर्जुन और सीताराम ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पत्रकारों ने भी ग्राम सचिव संजय यादव से संपर्क कर समस्या उठाई, लेकिन उन्हें भी सिर्फ आश्वासन ही मिला।

Sonbhadra News: ओबरा पीजी कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

इस बाबत जब जिला पंचायतराज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जल्द हैंडपंप मरम्मत का आश्वासन दिया है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बच्चे और ग्रामीण शामिल रहे, जिनमें महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी भी दिखी। सभी ने एक स्वर में संबंधित विभाग से तत्काल कार्यवाही कर पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।

Exit mobile version