Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में आयोजित की जीएसटी पंजीयन जागरूकता की समीक्षा, व्यापारियों को दी गई विस्तृत जानकारी

राज्य कर विभाग ने महराजगंज में आयोजित की जीएसटी पंजीयन जागरूकता की समीक्षा की गई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज में आयोजित की जीएसटी पंजीयन जागरूकता की समीक्षा, व्यापारियों को दी गई विस्तृत जानकारी

महराजगंज: सदर क्षेत्र के मेंहदी मैरिज हाल में सोमवार को राज्य कर विभाग द्वारा एक विशेष जीएसटी पंजीयन जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त प्रियंका श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पंजीयन बेस को व्यापक रूप से बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्राथमिक कार्यों में शामिल इस पहल के अंतर्गत मैरिज हॉल, लॉन, बारातघर, टेंट हाउस, कैटरिंग सर्विस, शामियाना आदि से जुड़े सेवा प्रदाताओं को जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन हेतु जागरूक किया जा रहा है।

अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीयन से व्यापार की वैधता बढ़ती है, साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलता है जिससे लागत में कमी आती है। इसके अलावा जीएसटी पंजीयन के माध्यम से बड़े कारोबारियों के साथ व्यवसाय करने के अवसर भी प्राप्त होते हैं।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने विभाग की इस पहल की सराहना की और पंजीयन कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इससे छोटे और मझोले व्यापारियों को भी संगठित व्यापारिक प्रणाली का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यापारियों में उमाशंकर जायसवाल, रुपिलदेव प्रजापति, सखेन्ह, राजू चौरसिया, उमेश उभार, आशीष सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

राज्य कर विभाग का यह प्रयास न केवल राजस्व वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि व्यापारिक समुदाय को मुख्यधारा में लाने का सार्थक प्रयास भी है।

Exit mobile version