Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Crime news: रामगढ़ताल में हत्या के प्रयास मामले में 5 अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद हुआ बैट और सरिया

उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक बैट और एक लोहे की सरिया भी बरामद की है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur Crime news: रामगढ़ताल में हत्या के प्रयास मामले में 5 अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद हुआ बैट और सरिया

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक बैट और एक लोहे की सरिया भी बरामद की है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में की गई।

पांच लोगों ने किया था जानलेवा हमला

पुलिस के अनुसार यह मामला 14 अक्टूबर 2025 को सामने आया था, जब एक व्यक्ति ने रामगढ़ताल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दो गाड़ियों में सवार पांच लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, हमलावरों ने बैट और लोहे की रॉड से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा संख्या 696/2025 पंजीकृत किया। इस मामले में भारतीय नवीन संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 115(2), 109(1), 352, 351(3) और 324(4) के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

गोरखपुर में बाइक पर बेच रहा था मिलावटी पनीर, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से भिड़ा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की। थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामशिव यादव, आशीष तिवारी, रवि प्रकाश यादव, कुश कुमार राय, हेड कांस्टेबल ज्ञानधारी पाल तथा कांस्टेबल पवन यादव व राकेश कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयुक्त सामान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रशांत (पुत्र योगेंद्र कुमार, निवासी छोटका पथरा), संदीप निषाद, कर्मचंद्र निषाद और अक्षय निषाद (सभी पुत्र छोटेलाल निषाद, निवासी मंझरिया बिस्टौल) तथा रितेश यादव उर्फ गुड्डू (पुत्र सिताराम, निवासी बड़गो) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त एक बैट और एक लोहे की सरिया बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरफ्तारी अपराधियों पर नकेल कसने और जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Gorakhpur Crime News: अवैध तमंचा, कारतूस और पंच; गोरखपुर में दो शातिर गिरफ्तार

इस घटना के खुलासे से जहां स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है, वहीं अपराधियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शहर में कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

 

 

 

 

 

Exit mobile version