Ayodhya: जिले में खाद की भारी किल्लत को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। इसी मुद्दे पर अयोध्या के सिविल होटल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे उर्फ पवन ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण आज अन्नदाता किसान को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
“खाद नहीं, लाठी मिल रही है किसानों को”
पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों को खाद की सबसे अधिक जरूरत जिस समय होती है, उसी समय बाजार से खाद गायब हो जाती है। सरकार की नाकामी के कारण किसान खाद के लिए सुबह 7 बजे से लाइन में लग रहा है और कहीं रात 8 बजे जाकर उसे एक बोरी खाद मिल रही है। इतना ही नहीं, कई जगहों पर किसानों को खाद की जगह पुलिस की लाठियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर समय रहते समुचित व्यवस्था नहीं की, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ अयोध्या के सिविल लाइन होटल पहुंचे, मौके पर संवाददाता से उन्होंने खास बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान भगवान भरोसे#PandeyPawan #Ayodhya #SamajwadiParty @samajwadiparty @pawanpandeysp pic.twitter.com/1jDwOSju5k
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 24, 2025
“सारी नीतियां गड़बड़ हैं”
पवन ने भाजपा सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सारी नीतियां किसानों के विरोध में हैं। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो सरकार अन्नदाता को ही तड़पा रही हो, वह जनता की भलाई की बात कैसे कर सकती है?
सपा का प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने की तैयारी
तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि समाजवादी पार्टी लगातार किसानों के हित में सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि इस खाद संकट को लेकर कल समाजवादी पार्टी की ओर से एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा, जिसमें किसानों को शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।
“किसानों की हालत बद से बदतर”
पूर्व मंत्री ने अंत में कहा कि इस सरकार ने अन्नदाता को बेबस बना दिया है। किसान जो देश का पेट भरता है, आज खुद खाली झोली लिए भटक रहा है। अगर जल्द ही सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर किसान के हक की लड़ाई तेज करेगी।

