Mainpuri: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव शुक्रवार को मैनपुरी के करहल विधानसभा स्थित कोसमा चौराहे पर एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सांसद डिंपल यादव का जोरदार स्वागत किया। इस बीच मीडिया से रूबरू होते हुए डिंपल यादव ने कई सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर बिहार चुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बिहार के प्रथम चरण के चुनाव से बहुत ही अच्छे संकेत मिले हैं। बंपर वोटिंग हुई है और युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। बीजेपी के द्वारा चलाए जाने वाले वंदे मातरम अभियान के बारे में पूछे जाने पर बोली डिंपल यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अक्सर देखा गया है जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं बीजेपी इसी तरह के निगेटिव प्रोपगेंडा वाले कार्यक्रम चलाती है।

