Site icon Hindi Dynamite News

चौथी की छात्रा ने अपहरणकर्ताओं को दिया चकमा, मामला जान पकड़ लेंगे माथा

प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कोरांव कस्बे में सोमवार को दिनदहाड़े चौथी कक्षा की छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज कोशिश भी पूरी तरह से नाकाम हुई है।
Published:
चौथी की छात्रा ने अपहरणकर्ताओं को दिया चकमा, मामला जान पकड़ लेंगे माथा

Prayagraj News :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कोरांव कस्बे में सोमवार को दिनदहाड़े चौथी कक्षा की छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज कोशिश भी पूरी तरह से नाकाम हुई है। अपहरणकर्ताओं की बात करें तो बच्चों को कार की डिग्गी में बंद करने के बाद भागने का प्रयास किया गया। लेकिन बाद में ट्रैफिक जाम होने की वजह से अपनी समझदारी दिखाकर डिग्गी खोलने के बाद जोरदार छलांग लगाई थी और सुरक्षित स्थान पर भाग गई।

क्या है पूरा मामला

क्या गुजरी होगी उस बेटे पर, जिसकी आंखों के सामने पिता ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, पढ़िए हापुड़ की दिल दहलाना देने वाली खबर

जानकारी के मुताबिक,  घटना कोरांव क्षेत्र की बताई जा रही है। गांधी नगर निवासी सौम्या बिंद, छुट्टी के बाद विद्यालय की ओर जा रही थी। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उनको जबरदस्ती उठाया था। वह डिग्गी में डालने के बाद फरार हो चुका था। वहीं इस दौरान दूरी पर लगे भीषण जाम की बात करें तो रफ्तार धीमी होने के बाद सौम्या ने अवसर पाकर डिग्गी खोल दिया और बाहर कूदने के बाद चली गई।

बच्ची ने तत्काल आसपास के जाने माने लोगों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद परिजन मौके पर मौजूद रहे थे। घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप देखने को मिल रहा था। गोपाल विद्यालय की बात करें तो आसपास के कई स्कूल और कोचिंग स्थान भी मौजूद हैं। इसकी सुरक्षा की बात करें तो न के बराबर बताई जा रही है। वहीं यह बड़ी लापरवाही की वजह से बड़ी वारदात हो सकती है।

पुलिस रही सतर्क

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं कार की तलाश की गई है। थाना प्रभारी कोरांव की बात करें तो संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन अभी तक रिसीव नहीं किया गया। सौम्या की बात करें तो उनकी हिम्मत की पूरे कस्बे में चर्चा की जा रही है। लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।

डीएम संतोष कुमार शर्मा का सख्त फरमान: एक एमटी से अधिक खाद खरीदने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर, रकबे की होगी जांच

 

Exit mobile version