Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में अपराधियों की टूटी कमर: गैंग लीडर संतोष यादव समेत 4 पर लगा गैंगस्टर, जानें अब आगे क्या होगा

गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराधों पर शिकंजा कसते हुए गैंग लीडर संतोष यादव उर्फ बजरंगी यादव और उसके तीन साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन अपराधियों पर रंगदारी, अवैध खनन और मारपीट जैसे गंभीर आरोप हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गोरखपुर में अपराधियों की टूटी कमर: गैंग लीडर संतोष यादव समेत 4 पर लगा गैंगस्टर, जानें अब आगे क्या होगा

Gorakhpur: गोरखपुर में संगठित अपराधों की कमर तोड़ने के लिए गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देश पर गीडा थाना पुलिस ने अवैध खनन, रंगदारी वसूली और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त एक कुख्यात गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इन लोगों के खिलाफ भी हुआ एक्शन

इस गिरोह का सरगना संतोष यादव उर्फ बजरंगी यादव है, जो पूर्व में भी अनेक संगीन अपराधों में शामिल रहा है। उसके साथ भोलू यादव उर्फ कृष्णपाल, सोनू यादव उर्फ कृष्ण प्रताप यादव और शम्भू यादव को भी इस आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य मानते हुए कार्रवाई की गई है।

क्या है पूरा मामला?

29 नवंबर 2024 की रात गीडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके दोस्तों की गाड़ी को जबरन रोककर संतोष यादव और उसके गिरोह के सदस्यों ने असलहा लहराते हुए गाली-गलौज की। साथ में मारपीट की और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर डाला। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों से रंगदारी की भी मांग की थी। इस आधार पर थाना गीडा में मुकदमा संख्या 640/2024 दर्ज किया गया। जिसमें भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के अलावा SC/ST एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई हुई।

गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज

इस घटना और गिरोह की संगठित आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर मुकदमा संख्या 505/2025 दर्ज किया गया है। गैंग लीडर संतोष यादव उर्फ बजरंगी यादव के खिलाफ कुल 17 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, NDPS एक्ट, आबकारी अधिनियम, अवैध खनन और रंगदारी जैसी धाराएं शामिल हैं। इसके साथ ही भोलू यादव, सोनू यादव और शम्भू यादव भी रंगदारी, मारपीट और समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का मकसद इस गिरोह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना और क्षेत्र में शांति बहाल करना है। SSP गोरखपुर के नेतृत्व में जिले में संगठित अपराध के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

Exit mobile version