Chandauli: अरविंद यादव हत्याकांड में चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्याकांड में शामिल बदमाशों के साथ बीते कल यानी गुरुवार को पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें चार कुख्यात अपराधी घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान दो दरोगा भी गोली लगने से जख्मी हुए हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि गुरुवार को चंदौली पुलिस, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में हत्याकांड में शामिल चार बदमाशों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस उन्हें असलहा बरामद कराने अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-19 किनारे बंद पड़े एक अहाते में लेकर गई।
बदमाशों ने पुलिस पर की गोलियों की बौछार
जैसे ही बदमाशों को अहाते में ले जाया गया, उन्होंने अचानक छुपाए गए हथियारों को निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों तरफ से आधा दर्जन से ज्यादा राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान बृजेश यादव, बाबा श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, काजू यादव और रोहित यादव के रूप में हुई है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान दो दरोगा भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश ढेर
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि अरविंद यादव की हत्या के बाद इन बदमाशों ने उसी बंद अहाते में हत्या में इस्तेमाल असलहे छुपा दिए थे। जब पुलिस उन्हें बरामद कराने वहां पहुंची, तभी अचानक बदमाशों ने हमला कर दिया। मौके से पुलिस ने दो तमंचे और दो पिस्टल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने मुठभेड़ में साहस का परिचय देने वाली टीम को 20,000 रुपय के पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर निगरानी रख रही है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि अरविंद यादव की हत्या ने जिले में सनसनी फैला दी थी। पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव था कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

