Site icon Hindi Dynamite News

OpenAI का बड़ा कदम: ChatGPT में आ रहा है ये नया फीचर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिलेगी कड़ी टक्कर

OpenAI जल्द ही ChatGPT में डायरेक्ट मैसेज (DM) और ग्रुप चैट फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन सकता है। यह अपडेट यूजर्स को आपस में संवाद और सहयोग का नया तरीका देगा, जो सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स को चुनौती देगा।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
OpenAI का बड़ा कदम: ChatGPT में आ रहा है ये नया फीचर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिलेगी कड़ी टक्कर

New Delhi: AI टेक्नोलॉजी में क्रांति लाने वाली कंपनी OpenAI अब ChatGPT को एक सोशल इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म में बदलने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) फीचर लॉन्च कर सकती है, जिससे यूजर्स आपस में बातचीत कर सकेंगे। यह कदम OpenAI को न केवल AI असिस्टेंट स्पेस में, बल्कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में भी बड़ी टक्कर देने वाला साबित हो सकता है।

क्या है नया DM फीचर?

रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए फीचर को “केलपिको” या “केलपिको रूम्स” नाम दिया गया है, जिसे एंड्रॉइड के लिए जारी किए गए ChatGPT के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि इसमें यूजर्स एक-दूसरे को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे और भविष्य में ग्रुप चैट का भी ऑप्शन मिल सकता है।

यह फीचर OpenAI की iOS ऐप “Sora” में पहले से मौजूद एक तरह के इंटरफेस से प्रेरित है, जिसमें यूजर्स वीडियो प्रोजेक्ट्स पर मिलकर चर्चा कर सकते हैं।

OpenAI का बड़ा कदम

क्या होगा इसका असर?

अगर यह फीचर सार्वजनिक रूप से लॉन्च किया जाता है, तो ChatGPT केवल एक चैटबॉट या वर्चुअल असिस्टेंट न रहकर एक क्रिएटिव और कोलेब्रेटिव वर्कस्पेस में तब्दील हो जाएगा। इससे क्रिएटर्स, डेवलपर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को ChatGPT के माध्यम से एक-दूसरे के साथ रियल-टाइम में विचार साझा करने और सहयोग करने की सुविधा मिलेगी।

Tech News: यूट्यूब ने लॉन्च किए नए AI फीचर्स, क्रिएटर्स के लिए कंटेंट बनाना होगा आसान

क्या मिलेगी प्राइवेसी की गारंटी?

एक अहम सवाल यह है कि क्या DM फीचर में होने वाली बातचीत एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होगी या नहीं? वर्तमान में WhatsApp, Signal और Telegram जैसे ऐप्स यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए यह सुविधा प्रदान करते हैं। हालांकि ChatGPT के इस आगामी फीचर के लिए OpenAI ने अभी तक किसी प्रकार की सुरक्षा नीति का खुलासा नहीं किया है।

ChatGPT की बढ़ती क्षमताएं

OpenAI ChatGPT को लगातार एक पावरफुल मल्टी-फंक्शनल टूल में तब्दील कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने Apps SDK लॉन्च किया है, जिससे डेवलपर्स ChatGPT में ही कस्टम AI-पावर्ड ऐप्स बना सकते हैं। इसके अलावा Autonomous Agents भी जोड़े गए हैं, जो वेब ब्राउज़िंग, फॉर्म भरने और डेटा प्रोसेसिंग जैसे कामों को खुद-ब-खुद कर सकते हैं।

Tech News: क्या कोई फर्जी रिपोर्ट से बंद कर सकता है आपका Instagram अकाउंट? जानें सच और बचाव के तरीके

AI टूल्स एक ही जगह उपलब्ध

ChatGPT का यह नया रूप न केवल AI की सीमाओं को आगे बढ़ाएगा, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी चुनौती देगा। यदि OpenAI इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाता है, तो भविष्य में यह प्लेटफॉर्म एक ऑल-इन-वन डिजिटल स्पेस बन सकता है, जहां चैटिंग, कोलेबोरेशन और AI टूल्स एक ही जगह उपलब्ध होंगे।

Exit mobile version