अंदर चलता रहा Yogi सरकार का बखान, बाहर धूप में प्यासे खड़े रहे बच्चे; जानें क्या है पूरा मामला
रायबरेली में योगी सरकार के कार्यकाल के बखान में अधिकारी इतने मशगूल हो गए कि बुलाये गए बच्चों के बैठने व पानी तक कि व्यवस्था करना भूल गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली। योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आज रायबरेली के रतापुर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। विभिन्न विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाई गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन हो रहा था, वहीं बाहर आईटीआई रोड स्थित कौशल विकास संस्थान के बच्चे रोजगार मेले के नाम पर अव्यवस्था का सामना कर रहे थे। गर्मी के मौसम में ये बच्चे भवन की छांव में जमीन पर बैठे नजर आए।
यह भी पढ़ें |
सोमवार को सीएम योगी आजमगढ़ का कर सकते हैं दौरा, तैयारियां तेज
कौशल विकास संस्थान की छात्रा ने बताया कि वह सुबह से यहां आई है, लेकिन यहां न तो बैठने की जगह है, न पानी की व्यवस्था है और न ही जलपान की कोई सुविधा है। धूप से बचने के लिए दीवार की आड़ में खड़े हैं और जो थक गए, वे जमीन पर बैठ गए। वहीं पुलिस विभाग के स्टॉल पर पुलिसकर्मी आराम से कचौड़ी खाते नजर आए। ऐसे में कहा जा सकता है कि अधिकारी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में इतने व्यस्त हो गए कि वे बच्चों के लिए बुनियादी व्यवस्थाएं भी भूल गए।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: सीएम योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, कलेक्ट्रेट बनी छावनी