Uttar Pradesh: डॉक्टरों को लेकर योगी सरकार का कड़ा फैसला, बीच में नौकरी छोड़ी तो लगेगा इतने करोड़ का जुर्माना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉक्टरों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक अगर डॉक्टरों ने बीच में अपनी नौकरी छोड़ी तो उन्हें जुर्माना लगेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों को लेकर योगी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। इसके तहत राज्य में डॉक्टरों को डिग्री के बाद 10 साल सरकारी नौकरी करनी होगी और यदि उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ा तो एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

इस फैसले के तहत पीजी करने के बाद डॉक्टरों को कम से कम 10 साल तक सरकारी अस्पताल में सेवाएं देनी होंगी। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि अगर कोई डॉक्टर अपना पीजी कोर्स बीच में ही छोड़ देता है तो उसे तीन साल के लिए डिबार कर दिया जाएगा, यानि इन तीन सालों में वो दोबारा दाखिला नहीं ले सकेंगे।

वहीं सरकार का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने नीट में छूट भी दी है। योगी सरकार के फैसले में यह भी जिक्र किया गया है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टरों को तुरंत नौकरी जॉइन करनी होगी।










संबंधित समाचार