BLOG: क्यों हुई World Heart Day मनाने की शुरुआत? जानें इतिहास और महत्व
हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है वर्ल्ड हार्ट डे...लेकिन आपने कभी सोचा, यह क्यों मनाया जाता है? हम बता रहे हैं आपको डाइनामाइट न्यूज़ पर
World Heart Day 2024: आजकल दूषित खान-पान के साथ बिजी रुटीन के बीच एक्सरसाइज (Exercise) की कमी के चलते लोगों को हेल्थ से जुड़ी बिमारियों का काफी सामना करना पड़ रहा है। खराब जीवनशैली (Bad Lifestyle) के कारण लोगों का मोटापा बढ़ना और मधुमेह (Diabetes) की शिकायत आम बात हो गई है।
युवा हो रहे हैं तेजी से शिकार
इसके चलते आए दिन हार्ट से जुड़ी बीमारियों (Heart Problems) की खबरें भी काफी सुनने को मिलती है। सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि इसके सबसे ज्यादा शिकार आज के समय में युवा हो रहे हैं। हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों की जान हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर के चलते जा रही है। हार्ट से जुड़ी इन बिमारियों के प्रति लोगों को जागरुक (Aware) करने के लिए हर साल 29 सितंबर को विश्व हार्ट दिवस (World Heart Day) मनाया जाता है। आइये जानते हैं वर्ल्ड हार्ट डे का इतिहास, महत्व और थीम के बारे में।
हैरान कर देने वाले है WHO के आंकड़े
यह भी पढ़ें |
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को लेकर दिया ये बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हार्ट डे दिवस की महत्ता और बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के आंकड़ों की मानें, तो हर साल करीब 1 करोड़ 80 लाख लोग दिल से जुड़ी किसी न किसी समस्या से चलते मौत का शिकार हो जाते हैं। यही वजह है कि 29 सितंबर को दुनिया भर में लोगों को हार्ट हेल्थ के प्रति जागरूक किया जाता है, ताकि इन आंकड़ों में कमी आ सके और लोग अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें।
विश्व हार्ट दिवस का इतिहास (World Heart Day History)
वर्ल्ड हार्ट फेरडरेशन (World Heart Federation) की अध्यक्ष रहीं एंटनी बेयस डी (Antoni Baie de Luna) ने विश्व हार्ट दिवस मनाने की पहल की थी। लूना ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सामने हार्ट डे मनाने का विचार रखा था, जिस पर डब्लयूएचओ ने सहमति जताई थी। ऐसे में साल 2000 में इन दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रुप से मिलकर इस दिवस की शुरूआत की थी। 24 सितंबर को पहली बार विश्व हार्ट दिवस मनाया गया था, जिसे बाद में बदलकर 29 सितंबर कर दिया गया था। तभी से हर साल इस दिन विश्व हार्ट डे मनाया जाता है।
विश्व हार्ट दिवस 2024 थीम (World Heart Day 2024 Theme)
यह भी पढ़ें |
कोरोना वायरस के प्रकोप पर, WHO ने घोषित की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी
विश्व हार्ट दिवस 2024 की थीम "यूज हार्ट फॉर एक्शन" (Use Heart for Action)है। इस थीम के माध्यम से लोगों को अपने हार्ट का सही इस्तेमाल करने और साथ ही उसका ख्याल रखने की सलाह दी गई है, ताकि हम एक्शन लेने में समर्थ बने रह सकें।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/