COVID 19: डेल्टा से भी खतरनाक है कोरोना का सी.1.2 वैरिएंट, अब तक इन देशों में दे चुका है दस्तक

डीएन ब्यूरो

एक तरफ दुनिया के कई देशों में कोरोना का कोहराम अभी खत्म भी नहीं हुआ है और वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए वैरिएंट सी.1.2 ने चिंता बढ़ा दी है। ये वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दुनिया के कई देशों में कोरोना की मार अभी भी जारी है। इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना का एक और खतरनाक वेरिएंट सामने आया है। जानकारी के अनुसार ये वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है।

डब्लूएचओ का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में 21 मई को इस वैरिएंट का पहला मामला सामने आने के बाद दुनिया भर में अब तक इस वैरिएंट के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज और क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म के वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना का C.1.2 वेरिएंट सबसे पहले मई में सामने आया था। इसके बाद अगस्त तक चीन, कॉन्गो, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में इसके केस देखने को मिले हैं। फिलहाल भारत में अभी इस वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 

भारत सरकार का कहना है कि सी.1.2 वैरिएंट का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, भारत इस नए खतरे को लेकर चिंतित और सतर्क है। इस नए वैरिएंट सी.1.2 में  N440K और Y449H जैसे म्यूटेशनों का पता चला है। यह म्यूटेशन शरीर में बनीं प्रतिरक्षा को आसानी से मात देने की क्षमता रखते हैं।










संबंधित समाचार