रेलवे लाइन के विस्तारीकरण कार्य स्थल पर श्रमिक की करंट लगने से मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रेलवे लाइन के विस्तारीकरण कार्य के दौरान कथित रूप से करंट लगने से 28 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई।

श्रमिक की करंट लगने से मौत (फाइल)
श्रमिक की करंट लगने से मौत (फाइल)


उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्धनगर जिले में रेलवे लाइन के विस्तारीकरण कार्य के दौरान कथित रूप से करंट लगने से 28 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के कैलाशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आज रेलवे लाइन का विस्तारीकरण का कार्य हो रहा था। कार्य में हाइड्रा मशीन आई हुई थी और मशीन पर हेल्पर रोहित (28) काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बिजली का करंट लगने से श्रमिक की मौत, जानिये नोएडा में कैसे हुआ ये हादसा

उसने बताया कि तभी मशीन के ऊपर रेलवे लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिसकी वजह से मशीन में करंट आ गया तथा रोहित करंट की चपेट में आ गए।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्होंने बताया कि रोहित की मौत की सूचना पर उनके परिजन भारी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए, तथा विस्तारीकरण कार्य करा रहे ठेकेदार और रेलवे के अधिकारियों पर आरोप लगाकर हंगामा करने लगे।

उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर थाना दादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।










संबंधित समाचार