Uttar Pradesh: नोएडा में झुग्गी में आग लगने से 2 बच्चों की जलकर मौत, 4 लोग झुलसे

डीएन ब्यूरो

नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां झुग्गी में आग लगने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग झुलस गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग से जलकर दो बच्चों की मौत
आग से जलकर दो बच्चों की मौत


नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर-8 के जे. जे कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने से एक झुग्गी में भीषण आग लग गई। हादसे में दो बच्चों की जलकर मौत हो गई, वहीं चार की गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह को आग का कारण बताया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बच्चे झुग्गी से बाहर तक नहीं आ सके। वहीं अन्य झुलसे हुए लोग किसी तरह झुग्गी से निकल पाए। सूचना मिलने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड औऱ पुलिस की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। 

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 12 वर्षीय एक किशोर और 12 दिन की एक बच्ची की मौत हो गई।

आग में गंभीर रूप से झुलसे चार अन्य लोगों को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी है।










संबंधित समाचार