Women's IPL से भी BCCI हुआ मालामाल, की चार हजार करोड़ की कमाई
आगामी मार्च में प्रस्तावित महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के पहले संस्करण के आक्शन में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने चार हजार 666 करोड़ रूपये की कमाई की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुबंई: आगामी मार्च में प्रस्तावित महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के पहले संस्करण के आक्शन में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने चार हजार 666 करोड़ रूपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
इस उपलब्धि से अभिभूत बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को ट्वीट किया “ क्रिकेट में आज का दिन ऐतिहासिक है। डब्लूपीएल के पहले संस्करण में ही टीमों के लिए बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें |
Sports News: BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर धोनी, जानें कौन हैं A+ ग्रेड में शामिल
विजेताओं को बधाई, क्योंकि हमने कुल बोली में 4669.99 करोड़ रुपये प्राप्त किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।”(वार्ता)