Jaunpur News: हाईवे पर NHAI के लिये काम करने वाली दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
जौनपुर में हाईवे पर काम कर रही तीन महिलाओं को कार ने कुचल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

जौनपुर: जनपद से बड़े सड़क हादसे की खबर है। हाईवे पर काम एनएचएआई के लिए काम कर रही तीन महिला लेबरों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया। जिससे दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी और एक की हालत गंभीर है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली पेट्रोल पंप के पास एनएच 731 हाईवे पर एनएचएआई के लिए काम कर रही तीन महिला लेबरों को बुधवार दोपहर को एक तेज रफ्तार अनियंत्रि बोलेरो कार ने बुरी तरह कुचल दिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accidetnts: एनएचएआई राजमार्गों पर सड़क हादसों को रोकने के लिये इस प्रणाली को कर रहा लागू, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक महिला की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
चालक दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें |
Jaunpur News: जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार