गोरखपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, फांसी लगाने का दावा, पुलिस जांच में जुटी

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला सामने आया हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

काल्पनिक दृश्य
काल्पनिक दृश्य


गोरखपुर: जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र के बैजुड़िहा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान आँचल गुप्ता के रूप में हुई है, जो गोबिंद गुप्ता की पत्नी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार देर रात आँचल गुप्ता ने कथित तौर पर घर में फांसी लगा ली। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पति गोबिंद गुप्ता ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को नीचे उतारकर फर्श पर रख दिया। बुधवार सुबह इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: पासपोर्ट सत्यापन में देरी करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, एसएसपी ने दिए ये निर्देश

हालांकि, पुलिस इस मामले पर फिलहाल मीडिया से कुछ भी साझा करने से बच रही है। जब इस घटना को लेकर चौरीचौरा क्षेत्र के सीओ से सवाल किया गया, तो उन्होंने भी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है और आँचल गुप्ता की मौत की असली वजह क्या सामने आती है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: ताला तोड़कर चोरी, नौषड़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ऐसे चढ़े हत्थे










संबंधित समाचार