Wolf Attack In Bahraich: भेड़िये ने 5 साल की मासूम को किया जख्मी

डीएन ब्यूरो

यूपी के बहराइच में भेड़िये ने 5 साल की मासूम को जख्मी कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

आदमखोर भेड़िया
आदमखोर भेड़िया


बहराइच: जिले में भेड़ियों (Wolfs) का आतंक जारी है। इसी कड़ी में एक और बच्ची को भेड़िये ने देर रात निशाना बनाया। भेड़िये के हमले से 5 साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया है। 
 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इससे पहले रविवार की रात भेड़ियों ने ढाई साल की अंजली (Anjali) को निवाला बनाया। वहीं कमला (Kamla) और सुमन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी महसी Mahsi Chc) ले जाया गया, जहां कमला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है।

जल्द भेड़ियों को पकड़ने का दावा
इस घटना की सूचना पर डीएफओ, एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। एडीजी गोरखपुर जोन, डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ितों को ढांढस बंधवाते हुए जल्द भेड़ियों को पकड़ने का दावा किया। 

लगभग 3 बजे भेड़िये ने किया हमला 
बता दें कि हरदी की ग्राम पंचायत गरेठी गुरदत्त सिंह के मजरा नव्वन गरेठी निवासी अंजली रविवार की रात मां नीलू के साथ घर के कमरे में सो रही थी। इस दौरान कमरे में दरवाजा न होने से सुबह लगभग तीन बजे भेड़िये ने हमला कर दिया। भेड़िये ने अंजली को गर्दन से दबोचा और बाहर की ओर भागा। अंजली की चीख सुनकर नीलू व पिता कमल की आंख खुली और दोनों ने शोर मचाते हुए भेड़िये का पीछा किया, लेकिन भेड़िया भाग गया। परिजनों ने ग्रामीणों व वन टीम के साथ मासूम की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें | यूपी: पेड़ की प‍त्तियों में बैठकर पूजा करने वाले बाबा को देखने उमड़ रही भीड़, पुलिस की मुसीबत

ग्रामीणों की भीड़
इसके बाद ड्रोन कैमरे में गांव से एक किमी की दूरी पर बालिका का शव पड़ा दिखा। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर एसडीएम महसी अखिलेश सिंह, डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, सीओ रूपेंद्र गौड़, चौकी प्रभारी महसी अशोक सिंह आदि टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

55 वर्षीय सुमन पर भी हमला
इसके अलावा भेड़िये ने हरदी की ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबिगहा में घर के आंगन में लेटी कमला (60) पर भी हमला किया। भेड़िये ने उन्हें खींचने का प्रयास किया, लेकिन कमला का संघर्ष व परिजनों को आता देख उन्हें छोड़कर भाग गया। परिजनों ने उन्हें सीएचसी महसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं भेड़िये ने ग्राम पंचायत पिपरी मोहन निवासी 55 वर्षीय सुमन पर भी हमला किया। सुमन को भी सीएचसी महसी में भर्ती करवाया गया है।

 डीएम ने मृतका की मां को लगाया गले
अंजली की मौत की सूचना पर डीएम मोनिका रानी (DM Monika Rani) व एसपी वृंदा शुक्ला (SP Vranda Shukla) भी मौके पर पहुंचीं। दोनों ने मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और सघन तलाशी के निर्देश दिए। इस दौरान बेटी के शव के पास बिलख रही मां नीलू को गले लगाकर उन्हें ढांढस बंधवाया। 

यह भी पढ़ें | Maharaja Suheldev-: जानिये महाराजा सुहेलदेव जी के बारे में, बहराइच में बनेगा जिनका भव्य स्मारक स्थल, CM योगी ने रखी नींव

गोरखपुर जोन डॉ. केएस प्रताप मृतका के घर पहुंचे 
भेड़ियों के लगातार जारी हमलों को लेकर सोमवार को एडीजी गोरखपुर जोन डॉ. केएस प्रताप (KS Pratap) भी मृतका अंजली के गांव नव्वन गरेठी पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों से घटना की जानकारी ली। एसपी समेत अन्य अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हर आवश्यक कदम उठाने के लिए एसपी वृंदा शुक्ला को निर्देशित किया।


 










संबंधित समाचार