Wolf Attack in UP: 48 घंटे में 6 बार भेड़िये का हमला, लोग भयभीत
यूपी के बहराइच में बीते 48 घंटे में भेड़िये ने 6 बार हमला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बहराइच: जिले में भेड़ियों ने बीते 48 घंटे में 6 लोगों पर हमला किया है। लगातार हो रहे हमलों से स्थानीय लोगों भयभीत हैं। लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हरदी (Hardi) क्षेत्र में सोमवार की रात मां के साथ सो रही 5 वर्षीय अफसाना (Afsana) को भेड़िये (Wolf) ने अपना शिकार बनाने की कोशिश की। अफसाना की चीख सुनकर उठे परिजनों को देख भेड़िया भाग गया। शनिवार रात करीब 12 बजे भेड़ियों ने नकाही निवासी 7 वर्षीय पारस और रविवार सुबह चार बजे मैकूपुरवा दरैहिया निवासी 55 वर्षीय पर हमला किया था।
यह भी पढ़ें |
यूपी: पेड़ की पत्तियों में बैठकर पूजा करने वाले बाबा को देखने उमड़ रही भीड़, पुलिस की मुसीबत
वन विभाग सिर्फ दावे कर रहा
रविवार की रात नव्वन गरेठी निवासी 5 वर्षीय अंजली को भेड़िये ने मार डाला। कोटिया निवासी 60 वर्षीय कमला व 55 वर्षीय सुमन (Suman) को भेड़िये ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय निवासी उमेश व परमिंदर ने बताया कि वन विभाग सिर्फ दावे कर रहा है, लेकिन भेड़ियों को पकड़ नहीं पा रहा है।
जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश
बता दें कि बहराइच (Bahraich) में ड्रोन कैमरे में दो खूंखार भेड़िए कैद हुए हैं, जिनके मुंह पर इंसानों का खून लगा है। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव संजय श्रीवास्तव (Sanjay Srivastava) ने इन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश जारी कर दिये हैं। इससे निपटने के लिए वन विभाग (Forest Department) ने चार अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। साथ ही भविष्य के लिए भी कार्य योजना तैयार करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Maharaja Suheldev-: जानिये महाराजा सुहेलदेव जी के बारे में, बहराइच में बनेगा जिनका भव्य स्मारक स्थल, CM योगी ने रखी नींव
दो भेड़िये इधर-उधर दौड़ रहे
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बहराइच में बच्चों पर हमला करने वाले छह भेड़ियों का समूह था, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है। दो भेड़िये अभी भी इधर-उधर दौड़ रहे हैं। ड्रोन कैमरे के जरिये भेड़ियों को देखा भी जा चुका है। अब इनकी सटीक लोकेशन और जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए चार तरह के कामों में बांटकर टीमें लगा दी गई हैं।
लोकेशन के लिए पेट्रोलिंग
प्रत्येक क्षेत्र में लगाई गई एक टीम भेड़ियों की लोकेशन पता करने के लिए पेट्रोलिंग करेगी। दूसरी टीम उन्हें बेहोश करने के लिए घेरे में लेगी। तीसरी टीम उन्हें पकड़ेगी और चौथी टीम पकड़ने के बाद उनके बारे में निर्णय लेगी। बहराइच में लगाई गई टीमों का नेतृत्व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीसी पाठक और मुख्य वन संरक्षक एवी गिरीश कर रहे हैं।