Crime in UP: यूपी के बस्ती में पत्नी का हत्यारोपी पति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने गुड़िया शर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![पत्नी की हत्यारोपी पति गिरफ्तार](https://static.dynamitenews.com/images/2022/12/28/wifes-killer-husband-arrested-in-basti/63ac203025ddf.jpg)
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने गुड़िया शर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि गत 27 नवम्बर को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बड़ी बक्सई पुल के समीप एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस ने शव की पहचान के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतका की जैकेट से जी-55 मार्का सूर्ती “खैनी’’ की पुडि़या बरामद हुई। जिसके सम्बंध में पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू किया तो पता चला की ये सूर्ती “खैनी’’ पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सुर्ती हट्टा मुहल्ले मे बनायी जाती है जिसकी आपूर्ति संतकबीरनगर के थाना दुधारा बखीरा और कुछ मात्रा में रूदौली क्षेत्र मे किया जाता है।
पुलिस ने सूर्ती “खैनी’’ को अपना आधार बनाते हुए मृतका की शव को पहचान के लिए क्षेत्र मे पोस्टर लगाया गया और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जगहों पर एक पोस्टर भी वायरल किया गया।
यह भी पढ़ें |
सगे भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार
पोस्टर लगने पर मृतका की मां साविता देवी निवासी ग्राम कुईया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ने पहचान किया की ये मेरी बेटी गुड़िया शर्मा है जिसकी शादी बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के हटवा बाजार मे राकेश शर्मा से हुई थी। जो आये दिन उनका दामाद राकेश शर्मा मेरी बेटी को मारता पीटता था। (वार्ता)