WhatsApp Privacy Policy: व्हाट्सएप यूजर्स को अब इस तिथि तक स्वीकार करनी होगा नई प्राइवेसी पॉलिसी, बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की चर्चा बीते कुछ दिनों से लगातार जारी है। वाट्सऐप ने अब इसे लागू करने के फैसले को आगे खिसका दिया है। जानिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट

व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर विवाद जारी
व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर विवाद जारी


नई दिल्ली: पॉपुलर सोशल मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जारी चर्चा के बीच अब बड़ा नया अपडेट सामने आया है। पिछले कुछ दिनों से इस पर जारी चर्चा और विवाद के बाद वॉट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को नए सिरे से फिर से लागू करने की तैयारी कर ली है। नई पॉलिसी को लेकर वॉट्सऐप को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन इन सबसे बावजूद कंपनी इसे नये सिरे से लागू करने की तैयारी में जुट गई है।

वॉट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर बड़ा अपेडट सामने आया है। फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप अब इंडियन यूजर्स को अपनी नई पॉलिसी को समझाने की कोशिश करेगा। इसके बाद वॉट्सऐप यूजर्स को 15 मई तक नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा।

यह भी पढ़ें | Whatsapp New Privacy Policy: व्हाट्सएप यूजर्स के लिये जरूरी खबर, नई गोपनीयता शर्तों में हुआ ये बदलाव

सोशल मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पहले 8 फरवरी 2021 को लागू की जानी थी लेकिन विवाद के बाद इसे लागू करने के फैसले को तब टाल दिया गया था और कंपनी ने इसे आगे खिसका दिया गया है। इसको लेकर कई एक्टिविस्ट ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था और वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आम आदमी की निजता के संकट में होने की बात कही थी।

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठे विवादों पर वाट्सऐप ने भी सफाई देते हुए कहा कि इससे यूजर की निजता प्रभावित नहीं होती है। वाट्सऐप ने अपने ब्लॉग के जरिये कहा कि वह यूजर्स के बीच बातचीत को फेसबुक के साथ नहीं साझा करता है। वाट्सऐप ने कहा कि हालिया अपडेट को लेकर लोगों के बीच बहुत से भ्रम हैं और बहुत सी गलत जानकारियां हैं जो चिंताजनक हैं। सोशल मैसेजिंग ऐप ने कहा कि वह अपने सिद्धांतों और तथ्यों को समझाने के लिए हर किसी की मदद करना चाहती है।

यह भी पढ़ें | Whatsapp Privacy Policy: सरकार ने दी व्हाट्सएप को चेतावनी, नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कही ये बात

तमाम आलोचनाओं और चर्चा के बाद वाट्सऐप का कहना है कि वह 15 मई को नए व्यापार विकल्प उपलब्ध होने से पहले नीति की समीक्षा के लिए यूजर्स के पास जाएगी। समझा जाता है कि इस तिथि तक सभी यूजर्स को इस नई पॉलिसी को स्वीकार करना होगा।










संबंधित समाचार