COVID-19 Vaccine: पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन को लेकर CM ममता बनर्जी ने किया ये बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

देश भर में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण से ठीक पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता के लिये एक बड़ी घोषणा की है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी


नई दिल्ली: देश भर में 16 जनवरी 2021 से सरकार कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है। केंद्र सरकार के इस अभियान से ठीक पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य की जनता के लिये एख बड़ा एलान किया है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का यह ऐलान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | PM on Amphan: केन्द्र सरकार देगी पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ की रूपए की मदद

ममता बनर्जी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए रविवार को एलान किया कि राज्य सरकार राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को कोरोना का वैक्सीन फ्री में उपलब्ध करवायेगी। ममता ने कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए पूरी व्यवस्था कर रही है। विधान सभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों के लिये ममता की यह घोषणा बेहद बड़ी मानी जा रही है।
 










संबंधित समाचार