पश्चिम बंगाल: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़, TMC कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के दौरे पर गये भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की खबर है। भाजपा ने इसके लिये टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पत्थर फैंककर तोड़ा गया गाड़ी का शीशा
पत्थर फैंककर तोड़ा गया गाड़ी का शीशा


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दौरे के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के काफिलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। दक्षिण 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई है। भाजपा ने इसके लिये टीएमसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर आरोप लगाया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को जबरन रोकने की कोशिश की। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं औऱ समर्थकों ने उनकी गाड़ियों पर पत्थरबाजी भी की। पत्थरबाजी के कारण कई गाड़ियों में टूटफूट हुई।  

दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने जेपी नड्डा के काफिले को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हैं। 










संबंधित समाचार