Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार, जानिये मौसम का हाल
इस समय देश के अधिकतर हिस्से शीतलहर के कारण भारी ठंड से जूझ रहे हैं। आने वाले दिनों में ठंज और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में बर्फवारी के कारण इस समय देश के अधिकतर हिस्से खासकर उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं।सर्द मौसम के कारण लोग भारी ठंड से जूझ रहे हैं। आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है, जिससे लोगों की समस्या भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार जताये गये हैं।
उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों में बारिश होने के आसार जताये हैं। इसके साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट की आशंका है, जिसके बाद सर्दी व ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-NCR में हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट, इन राज्यों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है। हवा ने भी मौसम में ठंड के असर को कई गुना बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के ताजा जानकारी के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व यूपी के गंगोह, देवबंद के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की तीव्रता की बारिश होगी।