Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, जानिये मौसम का ताजा हाल
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली के सोजत में सबसे अधिक 10 सेमी बारिश हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पाली के सोजत में सबसे अधिक 10 सेमी बारिश हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक मालपुरा (टोंक) में 9 सेमी, चिड़ावा (झुंझुनू) में 8 सेमी, गेगल (अजमेर), कोटपूतली (जयपुर), मकराना (नागौर), जोधपुर और शाहबाद (बारां) में 7-7 सेमी, बहरोड़ (अलवर), भीलवाड़ा, गोगुंदा (उदयपुर), दौसा, बूंदी, में 6-6 सेमी और अन्य कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई
विभाग ने बुधवार को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश और भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही उदयपुर, बाडमेर और चूरू में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया ‘‘ आज मानसून दक्षिणी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जोधपुर, सीकर से होकर गुजर रही है। अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।’’
उन्होंने बताया कि आज कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है तथा इसके अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। उपरोक्त तंत्र के असर से अगले चार-पांच दिन अधिकांश भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है।
शर्मा ने बताया कि आज दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं भारी बारिश व शेष भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश
उन्होंने बताया कि 29-30 जून को राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में मध्यम बारिश जबकि कहीं भारी व कहीं कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में आगामी दिनों में बढ़ोतरी होगी तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।