Weather Update: दिल्ली के लोगों को बढ़ती गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 24 घंटे में इन राज्यों में मौसम बदलने के आसार

डीएन ब्यूरो

बिहार, यूपी समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ से हालात खराब हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के अंदर मौसम में बदलाव की आशंका जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः एक ओर देश के कुछ राज्यों में बाढ़ और तेज बारिश से हाल बुरा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के लोगों को तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से बुरा हाल है। गर्मी से परेशान लोगों को अगले कुछ समय में राहत मिलने के आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त तक दिल्ली में बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। यानी रक्षाबंधन के त्योहार के दिन भी दिल्ली में बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को दिल्ली आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। दक्षिण पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, मराठवाड़ा, विदर्भ और आंध्र प्रदेश में सक्रिय रहा जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात मानसून कमजोर दिख रहा है।

यह भी पढ़ें | वैलेंटाइन डे पर राजधानी दिल्ली का मौसम खुशगवार

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर , सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और बारिश होने के आसार हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा कुछ डिग्री चढ़ गया और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई।
 

यह भी पढ़ें | अमेरिका में तूफान का कहर, 3 मरे










संबंधित समाचार