Weather Forecast: उमस के बीच लू और बारिश को लेकर IMD का अलर्ट, जानिये दिल्ली-यूपी समेत आपके शहर के मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

गर्मी का तेवर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद थोड़ा ढीले पड़ गये हैं। आगे के मौसम का हाल जानने के लिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बुधवार शाम को दिल्ली-यूपी में कई स्थानों पर हुई थी बारिश  (फाइल फोटो )
बुधवार शाम को दिल्ली-यूपी में कई स्थानों पर हुई थी बारिश (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में बधुवार शाम को मौसम से करवट बदली, जिसके बाद बारिश और ओलावृष्टि के बाद यहां के लोगों को गर्मी की मार से कुछ हद तक राहत मिली है। दिल्ली वासी भी पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे थे। कल शाम हुई बारिश के बाद राजधानी दिल्ली के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक गर्मी और लू से अभी तक पूरी तरह से छुटकारा मिलने के संकेत नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को भी देश के उत्तर-पश्चिमि इलाकों में तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी। कई दिनों से भीषण गर्मी और लू के सितम से परेशान लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है।

लेकिन, गर्मी और लू से अभी तक पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिला है। मौसम विभाग का कहना है कि हीट वेव की फ्रेश स्पेल की शरुआत आज से मध्य भारत में होगी, जो कि शुक्रवार से उत्तर-पश्चिमि इलाके में बढ़नी शरु हो जाएगा। 6-8 मई के बीच लू की मार तेज हो जाएगी।

अगर तापमान की बात करों तो राष्ट्रीय राजधानी में कुछ गिरावट तो आई है। लेकिन ये गिरावट कब तक रहेगी ये कहना मुशिकिल है।










संबंधित समाचार