Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं संग बारिश, जानिये मौसम के ये अलर्ट

डीएन ब्यूरो

दो दिन की धूप के बाद रविवार को दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मौसम का अपडेट

दिल्ली में अचानक बरसे बादल
दिल्ली में अचानक बरसे बादल


नई दिल्ली: दो दिन की धूप के बाद रविवार को दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर बाद दिल्ली के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अचानक बादल बरसे और जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण जहां प्रदूषण से निजात मिली है वहीं शीतलहर फिर लौट आयी है और ठंडक बढ़ गई है।

राजधानी दिल्ली के जाफराबाद, नजफगढ़, द्वारका, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज और आया नगर इलाके में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली है। दिल्ली के अलावा एनसीआर औऱ निकटवर्ती यूपी-हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी की खबरें हैं।

भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जतायी थी, जो सच साबित हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार