Weather Alert: इस क्षेत्र में अगले 10 दिन भारी बारिश की संभावना, NDRF के जवान तैनात, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनडीआरएफ के जवान तैनात
एनडीआरएफ के जवान तैनात


मंगलुरु: कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने तटीय जिलों दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में अगले 10 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि तटीय जिलों में मध्यम से भारी यानी 64.5 मिलीमीटर से 115 मिलीमीटर बारिश हो सकती है जबकि इसी अवधि में कुछ स्थानों पर 244.4 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।

कर्नाटक के सभी तटीय जिलों में विभिन्न स्थानों पर बिजली चमकने और बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश, भूस्खलन से महिला की मौत

तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं जिसके परिणामस्वरूप निचले क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की समस्या हो सकती है। स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इन इलाकों में पानी निकालने वाले पंप और अन्य उपकरण तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

निगरानी केंद्र ने प्रशासन से किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को तैनात करने के लिए भी कहा है।

तटीय जिलों में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक में भी ज्ञानवापी जैसा मामला आया सामने, विवाद के चलते धारा 144 लागू

मौसम विभाग ने मछुआरों से समुद्र में ना जाने के लिए कहा है क्योंकि कर्नाटक तट पर दो जुलाई तक तूफानी मौसम में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान लहरों की ऊंचाई तीन से 3.2 मीटर तक होगी।










संबंधित समाचार